गोपालपुर के रहने वाले सुमित कपूर 26 जनवरी क़ो दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेंगे। सुमित गांव लंबापट्ट डाक खाना गोपालपुर तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा का निवासी है। उसके परेड के लिये चुने जाने के बाद उसके गॉव मै खुशी की लहर दौड़ गई है।
पालमपुर का सुमित कपूर 26 जनवरी क़ो नई दिल्ली में देगा सलामी
