धर्मशाला, 20 जनवरी। स्वास्थ्य विभाग का कार्य मानवता और करुणा से जुड़ा होने के कारण विभाग के प्रत्येक कर्मचारी को सेवा भाव तथा समर्पण से अपनी ड्यूटी निभानी चाहिए। यह उद्गार स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज शाहपुर के नागरिक अस्पताल में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। स्वास्थ्य मंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हर वर्ग के लोगों को सुगमता से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने को ओर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के अपने इस प्रवास के दौरान उन्हें यह भी बताया गया है कि कई संस्थानों में ओटीए (ऑपरेशन थियेटर सहायक) के पद रिक्त चल रहे हैं इस बारे भी गंभीरता से विचार किया जाएग।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएँगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सकों को हॉस्पिटल कैम्पस में ही रहने की सुविधा मिल सके इस तरह के प्रयास भी चरणबद्ध तरीके से किये जायेंगें ताकि मरीजों को त्वरित इलाज की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा ताकि दूर-दराज के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके और गरीब से गरीब नागरिक भी अपना इलाज अच्छे ढंग से करवा सके।
’स्थानीय विधायक ने क्षेत्र की आकांक्षाओं से करवाया अवगत’
इस अवसर पर स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया तथा शाहपुर में आने पर उनका आभार जताया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं बारे विस्तृत जानकारी दी। केवल पठानिया ने मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके पूर्व के कार्यकाल में भी शाहपुर को दिल खोल कर विकास कार्यों के लिए धन उपलब्ध करवाया गया था।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्थानीय विधायक केवल पठानिया को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा रखी गई माँगों की शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने नागरिक हॉस्पिटल शाहपुर के लिए सोलर तथा फ्लड लाइट लगाने के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिक हॉस्पिटल के नए बनाये जा रहे भवन का अवलोकन भी किया और इसे शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए।
’सैनिक लीग ने मंत्री के समक्ष रखी अपनी बात’
इससे पूर्व रैत में सैनिक लीग शाहपुर के सदस्यों ने मंत्री के साथ बैठक भी की और अपनी विभिन्न माँगें उनके समक्ष रखी। सैनिक लीग ने डेंटल चेयर, ईसीएचएस, सैनिक विश्राम गृह निर्माण इत्यादि विषयों को मंत्री के सम्मुख रखा। मंत्री ने बड़ी ही गंभीरता और सहानुभूति पूर्वक उनकी मांगों को सुना और उचित निदान की बात कही।
’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह के दौरान हो जनजागरण’
इसके उपरान्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सीडीपीओ कार्यालय रैत में भी गए और वहाँ पर उन्होंने तीन नवजात बच्चियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत चीकू के पौधे और अपनी तरफ से 500-500 रुपये का शगुन भी दिया। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के दौरान समाज को बच्चियों के जन्म और पालन पोषण के लिए संवेदनशील बनाते हुए जनजागरण अभियान चलाना चाहिए।
’यह रहे उपस्थित’
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर डॉ मुरारी लाल, बीडीओ रैत डॉ सुशील शर्मा, डॉ विक्रम, डीपीओ अशोक शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी नरेन्द्र जरयाल, अधिशासी अभियंता जल शक्ति सुमीत, अधिशासी अभियंता विद्युत संदीप, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत राणा, राजीव पटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।