योग-आयुर्वेद सीखने आए अमेरिकी छात्रों ने शांता कुमार से की भेंट

अमेरिका से आए चौदह छात्रों के एक दल ने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, कायाकल्प पहुंचकर जीवनशैली में सुधार के बारे महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई। पालमपुर स्थित कायाकल्प एवं अमेरिकी संस्था स्टडी एब्रॅाड, वर्ल्ड लर्निंग सेंटर के बीच एक समझौते के तहत संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से छात्र विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा के सिद्धांतों का गहन अध्ययन करने के लिए यह दल दस दिन तक कायाकल्प में रहा। इस दौरान कायाकल्प के चिकित्सकों ने व्याख्यान प्रस्तुत किए जिसके तहत पुरातन चिकित्सा प्रणालियों के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु कायाकल्प संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रकाशित किया। पालमपुर स्थित कायाकल्प संस्थान जीवनशैली संबंधित रोगों की चिकित्सा में भारत का अग्रणी प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान है। संस्थान के प्रशासक डॉ आशुतोष ने बताया कि कायाकल्प धीरे-धीरे वैश्विक मानचित्र पर भी अपनी छाप छोड़ रहा है तथा जीवनशैली संबंधित रोगों की चिकित्सा में योग एवं आयुर्वेद के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है। इस बीच प्रशिक्षु दल ने विवेकानंद ट्रस्ट के संस्थापक शांता कुमार के साथ भेंट की।
शांता कुमार ने छात्रों से बात करते हुए लंबी और स्वस्थ आयु में योग की महत्वपूर्ण भूमिका पर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होंने छात्रों को अनुशासित जीवन जीने के लिए भी प्रेरित किया। छात्रों के स्वालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि आयु के नब्बेवें वर्ष में भी वे रोज़ सुबह उठकर नियमित योग करते हैं। कार्यक्रम के अंतिम दिवस समापन अवसर पर सभी छात्रों ने अपने अनुभव सांझा किए तथा योग-आयुर्वेद को जीवन का अंग बनाने का प्रण किया।

Share News
Verified by MonsterInsights