सामाजिक समरसता में शिक्षा एवं संस्कारों की भूमिका पर होगा गोष्ठी का आयोजन: सुशील शर्मा

पठानकोट

भारत विकास परिषद, दिल्ली प्रान्त (उत्तर) द्वारा “सामाजिक समरसता में शिक्षा एवं संस्कारों की भूमिका” विषय पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन आगामी मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:00 बजे से प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली (नियर तीन मूर्ति) में किया जा रहा है। यह जानकारी उत्तर क्षेत्र 1 के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, जो कि प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं, होंगे और भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय नेतृत्व भी इस अवसर पर उपस्थित रहेगा।

सुशील शर्मा ने बताया कि गोष्ठी की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श कुमार गोयल करेंगे, जो कि पूर्व न्यायाधीश (माननीय उच्चत्तम न्यायालय) एवं पूर्व अध्यक्ष (NGT) रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथियों में श्री कर्नल सिंह जी (पूर्व निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय एवं भा.वि.प. राष्ट्रीय संयोजक, संपर्क) और प्रो. बलराम पाणी (डीन ऑफ कॉलेजेस, दिल्ली विश्वविद्यालय) उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुरेश जैन का सान्निध्य भी प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज में समरसता, शिक्षा के महत्व और संस्कारों की भूमिका पर सार्थक संवाद एवं चिंतन का मंच प्रदान करेगा।

#BVP #BharatVikasParishad

#DrJitenderSingh #PMO

Share News
Verified by MonsterInsights