स्वामी विवेकानंद जी का चित्र और प्रांतीय गतिविधि पत्र “हिम-संवाद” की प्रति की भेंट

बैजनाथ
भारत विकास परिषद उत्तर क्षेत्र 1 से क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक पर्यावरण मनोज रत्न और हिमाचल प्रदेश पश्चिम से प्रांतीय अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कौल के नेतृत्व में प्रांतीय दायित्वधारियों ने राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी से भेंट की और उन्हें परिषद के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सांसद महोदया को स्वामी विवेकानंद जी का चित्र और प्रांतीय गतिविधि पत्र “हिम-संवाद” के विशेषांक की प्रति भी भेंट की गई।
क्षेत्रीय संयोजक पर्यावरण मनोज रत्न ने पर्यावरण संरक्षण के लिये परिषद की शाखाओं द्वारा किये जाने वाले प्रयासों से सांसद को अवगत करवाया। इस दौरान डॉ वीरेंद्र कौल ने राज्यसभा सासंद इंदु गोस्वामी को मैपल पिन पहनाकर भारत विकास परिषद की मानद सदस्यता दिलाई। इस दौरान प्रांतीय वित्त सचिव प्रदीप सूद, प्रांतीय सम्पर्क प्रमुख सुदर्शन वासुदेवा, प्रांतीय संयोजक पर्यावरण डी आर ठाकुर, प्रांतीय ऐप प्रमुख संजय सोनी, बैजनाथ पपरोला शाखा के अध्यक्ष प्रीतम भारती व निशि वासुदेवा भी उपस्थित रहे।