नैतिक शिक्षा अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाये शिक्षा विभाग : शांता

युवा पीढ़ी में नशे के बढ़ते प्रभाव से चिंतिंत हुए पूर्व मुख्यमंत्री

पालमपुर-26 अप्रैल, 2025-

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि नशे के बढ़ते प्रकोप ने पूरे हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी को बर्वादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। इसके बढ़ने के कई कारण है परन्तु सबसे बड़ा कारण है टिडी दल की तरह बढ़ती जनसंख्या उसके कारण बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी, निराशा और हताशा नौजवान भटकते है और फिर नशे के दुश्चक्कर में फंसते है। बढ़ती जनसंख्या अब प्रबंधन के लिए असम्भव हो गई है। इसी कारण नौजवानों की आत्महत्याएं भी बढ़ रही है और अपराध भी बढ़ रहे हैं। बढ़ती जनसंख्या को रोकने से बहुत सी समस्याओं का समाधान हो सकता है।

उन्होंने कहा कि नशे के प्रकोप का एक बड़ा कारण यह है कि इसके व्यापार में बहुत अधिक लाभ है। मैं जब मुख्यमंत्री था तो मुझे बताया गया था कि कुल्लू से पठानकोट तक एक किलो नशा ले जाने और पहुंचाने के लिए ही एक लाख रू0 मिलते है। अब तो और भी बढ़ गया होगा।नशे का व्यापार करने वाले करोड़पति हो जाते है।

शांता कुमार ने कहा कि एक बड़ा कारण यह भी है कि नई तकनीक ने युवा पीढ़ी को संस्कार विहीन बना दिया है। भारत में सबसे पहले संस्कार माता-पिता और परिवार के बजुर्गो से मिलता था। आज का युवा हाथ में मोवाईल आने के कारण परिवार के किसी मुखिया के पास बैठने को तैयार नहीं है और न कुछ सुनने को तैयार है। एक बहुत बड़े विद्वान ने कहा हे कि कानून हत्यारे को फांसी दे सकता है परन्तु कानून अच्छा काम करने का संस्कार नही दे सकता। आज की युवा पीढ़ी को परिवार से संस्कार मिलना बन्द हो गया और समाज में निराशा है, अपराध है, हताशा है और नशा है।

उन्होंने कहा कि समाज और सरकार को इस भयंकर प्रकोप के बारे में गहराई से विचार करना होगा। मेरी यह दृढ़ राय है कि युवा पीढ़ी को संस्कार देने का प्रबंध किये बिना नशे के प्रकोप से छुटकारा नहीं होगा। इस सम्वंध में मैंने अन्य सांसदो से मिलकर प्रधानमंत्री जी से यह मांग की थी कि अब युवा पीढ़ी को संस्कार देने का काम शिक्षा विभाग को करना होगा। योग और नैतिक शिक्षा को एक अनिवार्य विषय बनाकर प्राईमरी से लेकर कॉलेज तक पढ़ाया जाए।कानून और बाकी उपायों भी बहुत जरूरी है परन्तु संस्कार के बिना नई पीढ़ी को सही रास्ता नही दिखाया जा सकता।

Share News
Verified by MonsterInsights