मौजूदा युद्ध के समय सरकार से कंधे से कंधा मिलाने की पूर्व मुख्यमंत्री ने की अपील
पालमपुर-10मई, 2025
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि भारत मे सरकार और समाज दोनों के लिए आतंकवाद एक भयंकर संकट है। इस से विकास और प्रगति के लिए बहुत सी समस्याएं पैदा होती है। इस दृष्टि से भारत सरकार का आतंकवाद के विरूद्ध ऑपरेशन सिंदूर एक अत्यन्त सफल और ऐतिहासिक ऑपरेशन है। सिंदूर की पहली चोट के बाद ही पूरा पाकिस्तान बौखलाहट में है। जिस कुशलता और योग्यता के अनुसार 9 आतंकवादी ठिकानों पर प्रहार और संहार हुआ वह सब एक इतिहास बन गया है। इसके लिए भारत की सेना को पूरा देश बधाई दे रहा है।
उन्होंने कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री श्री फारूक अबदुल्ला को बहुत बधाई दी है।जिन्होने यह कहा कि जम्मू कश्मीर के विकास के लिए पूरे प्रदेश को आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा। इतना ही नही उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों की सहायता के बिना आतंकवाद सफल नही हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि अब तो पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत की मांग नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि अब उनका बेटा उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री है वे दोनों मिलकर आतंकवाद की स्थानीय सहायता को समाप्त कर सकते हैं।
शांता कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के साथ इस ऐतिहासिक संघर्ष के समय पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है। पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी संगठनों से विशेष आग्रह किया है कि इस समय सरकार के साथ किसी भी प्रकार की संघर्ष की बात न करे। यह समय ऐतिहासिक है और हर दृष्टि से सरकार को सहयोग देना हम सबका राष्ट्रिय कर्तव्य बनता है। हमारे देश के नौजवान सैनिक युद्ध में अपनी जान हथेली में रख कर देश के लिए बलिदान दे रहे है। हमें यह सब बातों को एक तरफ रख कर यह समय सरकार के साथ सहयोग और केवल सहयोग करने का है।