NSS कैंप में बच्चों को बताये यातायात नियम

पुलिस थाना लम्बागांव में यातायत इकाई में तैनात HASI DESH RAJ द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जयसिंहपुर के विद्यार्थियों को NSS Camp के दौरान निम्नलिखित तथ्यों के प्रति संवेदनशील किया गया:-

-यातायात नियमों का पालन करने।

-बिना लाइसेंस वाहन ना चलाने।

-हेलमेट का प्रयोग करने।

-मोबाइल का प्रयोग केवल पढ़ाई के उद्देश्य से करने।

-किसी अनजान लिंक पर चैट करने से बचने।

-मोबाइल प्रयोग करते समय अनजाने में होने वाले साइबर अपराधों से बचने।

-नशे आदि से दूर रहकर पढ़ाई में मन लगाकर मेहनत करने तथा नैतिक शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूल का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

#HPPolice #KangraPolice

Share News
Verified by MonsterInsights