पालमपुर
नगरनिगम पालमपुर के वार्ड नंबर 2 स्थित बस अड्डा परिसर में मुख्य सड़क मार्ग करीब एक महीने से पानी का रिसाव हो रहा है। अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह पानी का रिसाव पीने के पानी की पाइप लीक होने की वजह से है अथवा यहां से गुजरने वाली सीवरेज लाइन से यह रिसाव हो रहा है। ज्ञात रहे कि नए बस अड्डा परिसर स्थित सैनी ढाबे से लेकर पेट्रोल पम्प के नजदीक तक यह पानी सड़क किनारे निरंतर बहता है जोकि मुसीबत का कारण बना हुआ है। इस पानी के रिसाव के कारण एचआरटीसी परिसर से आने-जाने वाले लोगों और स्थानीय दुकानदारों के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस पानी के रिसाव के बारे में नगर निगम पालमपुर में कई बार शिकायत दर्ज करवाई गयी लेकिन इसका अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। वहीं सिंचाई और जन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पालमपुर शहरी क्षेत्र में पानी व् सीवरेज संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए नगरनिगम पालमपुर अधिकृत है इसलिए यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।
स्थानीय दुकानदारों वीरेंद्र, आलोक, अभिषेक, मनोज, दीपक, मनीष, सतीश, आकाश, परवीन, सचिन, अजय व् प्रमोद ने नगर निगम पालमपुर से आग्रह किया है कि इस समस्या का अतिशीघ्र समाधान निकाला जाये और पानी की इस लीकेज को बंद किया जाये।

