मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों से भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष 21 फरवरी तक व्यय लेखे जमा करवाने का आग्रह किया

Munish Garg

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों से भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष 21 फरवरी तक व्यय लेखे जमा करवाने का आग्रह किया
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने सभी राजनीतिक दलों से विधानसभा निर्वाचन-2022 से संबंधित अपने निर्वाचन व्यय लेखे भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष 75 दिनों के भीतर यानी 21 फरवरी, 2023 से पूर्व जमा करवाने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अनुदेशों के प्रावधानों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचनों की घोषणा और निर्वाचन की अधिसूचना के मध्य के समय के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा की गई सभी सार्वजनिक बैठकों, रैलियों पर किए गए व्ययों का पूर्ण लेखा विवरण विधानसभा निर्वाचन के परिणाम की घोषणा से 75 दिनों के भीतर भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

Share News
Verified by MonsterInsights