IND vs SL: दमदार शुरुआत, विराट कोहली का शतक, मोहम्मद सिराज की कसी और उमरान मलिक की कातिलाना गेंदबाजी; टीम इंडिया ने जीता पहला वनडे

India vs Sri Lanka 1st ODI Analysis: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया (Team India) ने 67 रन से जीत दर्ज की। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill ) की ओपनिंग जोड़ी ने इस जीत की नींव रखी। विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी शानदार शतक जड़ा। वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने किफायती गेंदबाजी की। उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपने पेस से श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। आइए नजर डालते हैं टीम इंडिया की जीत के प्रमुख कारणों पर

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दी दमदार शुरुआत
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill ) की ओपनिंग जोड़ी ने टीम इंडिया के बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों के बीच 19.4 ओवर में 143 रन की साझेदारी हुई। शुभमन गिल ने 60 गेंद पर 70 रन और रोहित शर्मा 67 गेंद पर 83 रन जड़े। काफी दिन बाद टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को इस इम्पैक्ट के साथ बल्लेबाजी करते हुए देखा गया।

विराट कोहली का शतक
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अच्छी शुरुआत देकर बड़े स्कोर की नींव रखी तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक जड़कर टीम इंडिया को 373 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 87 गेंद पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 113 रन जड़े।

मोहम्मद सिराज की किफायती गेंदबाजी
374 रन का टारगेट बड़ा था, लेकिन टीम इंडिया (Team India) जब गेंदबाजी के लिए उतरी तो ओस उसके लिए चिंता की सबब थी। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने पहले अविष्का फर्नांडो को 5 और फिर कुशल मेंडिस को डक पर आउट किया। उन्होंने 1 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। वह टीम इंडिया के सबसे किफायती गेंदबाज रहे।

उमरान मलिक ने झटके 3 विकेट
उमरान मलिक (Umran Malik) ने एक बार फिर अपनी रफ्तार से प्रभावित किया। उन्होंने इस मैच में 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद करके रिकॉर्ड बनाया। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 8 ओवर में 67 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने चरिथ असलंका, पथुम निसांका और दुनिथ वेललाज को आउट किया।

Share News
Verified by MonsterInsights