आवास योजना शहरी के तहत 400 घर बन कर तैयार: ओंकार नेहरिया

धर्मशाला 27 जनवरी: कम्युनिटी हॉल धर्मशाला में आज सोशल ऑडिट के अंतर्गत जन सुनवाई का आयोजन किया गया। मेयर ओंकार नेहरिया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लगभग 500 में से 400 घर बन कर तैयार हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 187 घरों का सोशल ऑडिट डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन व उनकी टीम द्वारा किया गया है ।

डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन केवल कुमार ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत सामाजिक अंकेक्षण 16 जनवरी से 21 जनवरी तक किया गया । जिसमें वर्ष 2015-16 से वर्ष 2021 तक के निर्मित भवनों का सोशल ऑडिट टीम द्वारा किया गया। लाभार्थियों से आवास योजना से मिले लाभ से व उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी के साथ-साथ इस योजना को प्राप्त करने में आई समस्याओं, जारी की गई किस्तों व निर्माण किए घरों के बारे जानकारी जुटाई गई।

केवल कुमार ने बताया कि के दौरान जन सुनवाई सुनवाई के दौरान लाभार्थियों की आपत्तियों तथा समस्याओं पर चर्चा हुई । प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शहरी के क्रियान्वयन के लिए स्थानीय लोगों के सुझाव लिए गए। सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा किए गए आवास योजना शहरी के सोशल ऑडिट रिपोर्ट के मुख्य बिंदु सांझा किए ।

इस अवसर पर मेयर आंेकार नेहरिया ने नगर निगम के नवनियुक्त आयुक्त अनुराग चंद्र का स्वागत किया।

इस अवसर पर डिप्टी मेयर सर्व चंद गलोटिया, आयुक्त नगर निगम अनुराग चन्द्र, सहायक आयुक्त प्रीति पाल सिंह, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, स्थानीय निवासी, नगर परिषद के समस्त पार्षद, अधिकारी व विशेषज्ञ मौजूद रहे ।

May be an image of 7 people, people standing, people sitting and indoor

Share News
Verified by MonsterInsights