कृषि विश्वविद्यालय का छात्र सर्बिया में करेगा देश का प्रतिनिधित्व

फ्रीस्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
पालमपुर 2 मार्च

चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एच.के. चौधरी  ने सस्य विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर विद्यार्थी अजय सिंधु को 65 किलोग्राम वर्ग वरिष्ठ पुरुष फ्रीस्टाइल नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण ने पड़ौसी राज्य हरियाणा के हिसार में किया था। स्वर्ण पदक जीतने के बाद अजय सिंधु ने कुलपति प्रो.एच.के.चौधरी से मुलाकात कर उन्हें अपनी उपलब्धि के बारे में जानकारी दी। यह उपलब्धि हासिल करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्बिया में होने वाली प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगा। कुलपति प्रो.एच.के. चौधरी  ने विद्यार्थी अजय सिंधु को सर्बिया में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ अपनी अगली प्रतियोगिताओं के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए शुभकामनाएं दीं। 

Share News
Verified by MonsterInsights