पंजाबी गायक जॉर्डन संधू, अर्शप्रीत कौर होंगे होली पर मुख्य आकर्षण

पुलिस बैंड, अक्ष बाघला, अनुज शर्मा और ठाकुर दास राठी भी करेंगे मनोरंजन

पालमपुर
राज्यस्तरीय होली मेला कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया ने होली महोत्सव की तैयारियों के संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि इस बार होली महोत्सव का शुभारंभ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल करेंगे तथा 8 मार्च को इसका समापन प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। एसडीएम पालमपुर ने जानकारी दी की 5 मार्च को सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे जिसमें ठाकुर दास राठी, विशाल भारद्वाज, ममता भारद्वाज, ए.सी. भारद्वाज एवं मंडल कला मंच मंडी के कलाकार रहेंगे।
इसी प्रकार 6 मार्च को सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार होंगे और सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण हिमाचल का पुलिस बैंड होगा। इसके अतिरिक्त अरविंद राजपूत, राखी गौतम, प्रिंस गर्ग और धीरज शर्मा भी लोगों का मनोरंजन करेंगे। 7 मार्च को उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि होंगे और सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक जॉर्डन संधू, अनुज शर्मा, हरप्रीत कौर, काकू राम ठाकुर और संजीव दीक्षित पंजाबी तड़का लगाएंगे।
इसी प्रकार अंतिम संस्कृतिक संध्या में 8 मार्च को ज्योतिका तांगरी, अभिज्ञ बैंड, नीरू चांदनी, रमेश ठाकुर, गीता भारद्वाज और अक्ष बाघला अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
इन सभी कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव आशीष बुटेल और मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार प्रौद्योगिकी एवं नवीनीकरण गोकुल बुटेल विशेष रूप से कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।
एसडीम पालमपुर ने बताया कि इस बार पहले से ज्यादा खेल होली महोत्सव के अवसर पर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉलीबॉल, क्रिकेट इत्यादि प्रमुख हैं। इस बार का दंगल भी मुख्य आकर्षण का केंद्र है। इसी प्रकार 8 मार्च को महिला दिवस होने के कारण ज्यादातर प्रस्तुतियां महिलाओं द्वारा ही दी जाएंगी। मेले में ट्रैफिक ट्रैफिक को योजनाबद्ध तरीके से नियंत्रण करने के लिए पुलिस द्वारा विशेष योजना बनाई गई है।

Share News
Verified by MonsterInsights