डा. सुदेश कुमार यादव ने संभाला सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर के निदेशक का पद

पालमपुर

डा. सुदेश कुमार यादव ने सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर के निदेशक का कार्यभार संभाल लिया। सीएसआईआर-आईएचबीटी वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद का हिमाचल प्रदेश स्थि त देश का एक अग्रणी अनुसंधान एवं विकास संस्थांन है।डा. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, निदेशक,सीमैप एवं अतिरिक्त प्रभार,सीएसआईआर-आईएचबीटी ने डा. सुदेश कुमार यादव को कार्यभार सौंपा।

इससे पूर्व, डा. सुदेश मोहाली स्थिअत जैवप्रौद्योगिकी विभाग,भारत सरकार के संस्था.न ‘नवोन्मेंषी एवं अनुप्रयुक्त् जैव प्रसंस्कनरण केंद्र’ (सीआईएबी) में वैज्ञानिक-जी के पद पर कार्यरत थे तथा 2004 से 2016 तक उन्होने सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर में प्रधान वैज्ञानिक के रूप में कार्य किआ था। विज्ञान,शोध एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में उनका 20 वर्ष का अनुभव है। उनके 185 से अधिक शोध पत्र उच्च स्तएरीय अंतर्राष्ट्रीकय जर्नल में प्रकाशित हो चुके है तथा उनके नाम पर 15 पेटेंट भी दर्ज हैं। अनेक शोधार्थियों ने उनके मार्गदर्शन में पीएच.डी. एवं एम.एससी. की है। वे राष्ट्री य विज्ञान अकादमी सहित कई संस्थाकयों के फेलो हैं तथा उन्हें सीएसआईआर युवा वैज्ञानिक सहित कई पुरस्कातर भी मिल चुके हैं। पौधों की मेटाबोलिक इंजीनियरिंग और उच्चे गुणवत्ता युक्तन उत्पासदों को विकसित करने सहित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेुखनीय है।

May be an image of 2 people, dais and text

Share News
Verified by MonsterInsights