एस डी एम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया के कर-कमलों से हुआ वितरण
पालमपुर
अन्नपूर्णा वेल्फेयर सोसायटी पालमपुर द्वारा पिछले करीब पांच साल से सिविल अस्पताल पालमपुर में मरीजों के परिजनों के लिए निशुल्क भोजन सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी कड़ी में इस निःशुल्क भोजन सेवा की एक लाख वीं भोजन थाली वितरण एस डी एम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा, संस्थापक अध्यक्ष एवं मुख्य सलाहकार विनय शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज रत्न, कार्यालय सचिव रविंद्र सूद एवं अनिल पराशर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा ने बताया कि योजना के तहत शुरू में मरीजों के परिजनों को निःशुल् रात्रि भोजन की व्यवस्था की गयी थी जिसे बाद में सुबह के हल्के नाश्ते व् दोपहर के भोजन से भी जोड़ा गया। आज अन्नपूर्णा में दो आधुनिक एम्बुलेंस, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर व ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अस्पताल परिसर में स्थित सराय भवन का अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी द्वारा जीर्णोद्धार करवाकर उसे जनसेवा के लिए समर्पित किया गया है जहां मरीजों के परिजनों के लिए सस्ती दर पर रात्रि निवास की सेवा उपलब्ध है। उन्होंने अन्नपूर्णा प्रकल्प से जुडे समस्त दानी सज्जनों का सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया है।