भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 60वे स्थापना दिवस समारोह में होनहार छात्र छात्राओं को एलआईसी सर्वश्रेष्ठ छात्र 2022 योजना के तहत सम्मानित किया गया। केंद्रीय विद्यालय के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य प्रबंधक शाम लाल मारकंडेय ने केंद्रीय विद्यालय के प्रचार्य सुनील कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक अनुज कौशल, विकास अधिकारी संजय कुमार अरोड़ा, बीमा सलाहकार सुनील देव की उपस्थिति में इन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यतिथि शाम लाल मार्कंडेय ने अध्यापकों और छात्रों को 60वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना एवं केंद्रीय विद्यालय की विभिन्न विशेषताओं और उपलब्धियों की प्रशंसा की और कहा कि संघर्ष व्यक्ति के विकास के लिए आवश्यक है उन्होंने प्रतिदिन कुछ नया सीखने हेतु छात्रों को प्रेरित किया। मुख्यतिथि शामलाल मार्कंडेय ने मानव जीवन में भारतीय जीवन बीमा निगम के महत्व की जानकारी दी और कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम जहाँ बच्चो को प्रोत्साहन स्वरूप यह पुरस्कार प्रदान करती है वही निगम गोल्डन जुबली छात्रवृति योजना के तहत मेधावी व जरूरतमंद बच्चो को छात्रवृत्ति भी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि निगम का उद्देश्य हर वर्ग के लिए सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है तथा विभिन्न योजनाओं के तहत बच्चो की उच्च शिक्षा के साथ साथ पेंशन व स्वास्थ्य बीमा भी मुहैया करवा रही है इससे पहले स्कूल के प्रचार्य सुनील कुमार ने भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बच्चो के प्रोत्साहन के लिए इस मुहिम की सराहना की। इस अवसर पर कक्षा नौवीं की छात्रा अंजलि ने केंद्रीय विद्यालय स्थापना दिवस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विद्यालय की छात्राओं ने आंगतुक अतिथियों के सम्मान में संस्कृत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत नृत्य व अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें बाल वाटिका 1,बाल वाटिका 2 एवं बाल वाटिका 3 के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी भाव भंगिमाओं से सभी का मन मोह लिया ।उनकी शानदार प्रस्तुति ने विद्यालय के सारे वातावरण को हर्षोल्लास से भर दिया। कार्याक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न योगासन करते हुए सभी को आश्चर्यचकित कर दिया व इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विद्यालय के वरिष्ठ स्नातकोत्तर शिक्षक पी सी शर्मा की ओर से केंद्रीय विद्यालय के स्थापना दिवस पर में अपने विचार सांझा किये जिसमें उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए इन विद्यालयों की स्थापना के पीछे भारत सरकार का का उद्देश्य बारे जानकारी की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें सदैव अपना लक्ष्य उच्च रखने एवं उसे पूरा करने हेतु प्रेरित किया गया । मुख्य अतिथि के द्वारा 2021-22 शैक्षणिक सत्र में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह व शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रदान करके छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का सफल मंच संचालन विद्यालय की छात्राओं कुमारी शिवी रघुवंशी, कुमारी मेघना कक्षा ग्यारहवी , कुमारी दिशा कुमारी तमन्ना 11वीं ब द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर मुख्य अध्यापक श्री राजीव राणा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बहुमुल्य समय निकालकर कार्यक्रम में शामिल होने हेतु मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों का अभार जताया ।