ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इसने भारत के परमाणु डर की दीवार को तोड़ दिया और पाकिस्तान के ब्लीड इंडिया भ्रम को तोड़ दिया। ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने दिखाया है कि भारत घातक हमले कर सकता है और करेगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद जो तनाव बना था, उसने ग्लोबल लीडर्स को परेशान कर दिया था। खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों पड़ोसी देश एक विनाशक युद्ध में फंसने वाले थे। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष से दूरी बना ली थी। अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने साफ शब्दों में कह दिया था, कि ‘ये हमारी लड़ाई नहीं है, इससे हमें मतलब नहीं है।’ लेकिन उनके इस बयान देने के ठीक एक बाद ऐसा क्या हुआ, उस एक घंटे में क्या हुआ कि अमेरिका में बेचैनी फैल गई। ट्रंप प्रशासन को इमरजेंसी हालातों में युद्ध रूकवाने के लिए बीच-बचाव में आना पड़ा।
दरअसल, भारक ने शुक्रवार-शनिवार के रात के हमले में पाकिस्तान के चार एयरबेस और अन्य सैन्य ठिकानों पर भयंकर हमले किए। इसने पाकिस्तान की सेना को डरा दिया था। लेकिन इन सभी में एक हमला ऐसा था जिसने इस्लामाबाद को हिलाकर रख दिया था। और उसके बाद की प्रतिक्रिया ने अमेरिका को टेंशन में डाल दिया। वो हमला था नूर खान एयरबेस पर। भारत ने मिसाइल हमला कर नूर खान एयरबेस को पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर दिया। अमेरिका के कुछ अधिकारियों का मानना है कि ये एयरबेस पाकिस्तान के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।
नूर खान एयरबेस पर हमले से दहल गया था पाकिस्तानन्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में उस एक घंटे की लड़ाई के बारे में खुलासा करते हुए लिखा गया है कि भारत के हमले ने इस्लामाबाद के पैरों तले जमीन खिसका दी थी। खासकर नूर खान एयरबेस में भारतीय मिसाइलों ने जो तबाही मचाई थी, उससे पाकिस्तान डर गया था। पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम से लंबे समय से परिचित एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने न्यूयॉर्क टाइम्स से शनिवार को कहा कि “पाकिस्तान का सबसे बड़ा डर उसके परमाणु कमान प्राधिकरण के सिर काटे जाने को लेकर था।
” पूर्व अधिकारी ने कहा कि “नूर खान पर मिसाइल हमले को इस चेतावनी के रूप में समझा जा सकता है कि भारत ऐसा कर सकता है।” अमेरिकी मीडिया ऑउटलेट के मुताबिक नूर खान एयरबेस में भारतीय मिसाइल को गिरने से नाकाम रहने और तबाही फैलने के बाद पाकिस्तान इस बात को लेकर डर गया कि भारत अब उसके न्यूक्लियर कमांड सेंटर पर हमला कर उसे तबाह करने वाला है।
सजे बाद 10 मई दिन के समय 1100 hours पर सरगोधा की वीरान किराना पहाड़ी पर हमले के बाद धुएं का गुबार देखा गया, जिसे एक्सपर्ट्स पाकिस्तान के अंडरग्राउंड आयुध भंडार में हमले के बाद का गुब्बार कह रहे है। वास्तव में इस पहाड़ी में सात सुरंगों के अंदर पाकिस्तान अपना परमाणु और अन्य गोला बारूद छुपा के रखता है..
भारतीय वायुसेना तो नादान है जो पहाड़/बंकर भेदने वाले हथियार से उस पहाड़ी पर हमला करके आई है, जहाँ कुछ था ही नहीं…
आज अमेरिका का N111SZ एक Beechcraft Super King Air 350, जो US Department of Energy के स्वामित्व में है..वो पाकिस्तान में लैंड हुआ है..
लग रहा है रेडिएशन लीक चेक किया जा रहा है कि भारतीय स्ट्राइक में जो न्यूक्लियर आर्सेनल पर डेंट लगा है उस से कितना नुक़सान हुआ है और कहीं कोई बड़ा रेडिएशन फैलने का ख़तरा तो नहीं है।
कुछ दिन में पता चल जाएगा कि भारत की मार गहरी सटीक व मानवता के लिए थी, अब पाकिस्तान न्यूक्लियर बम्ब की धमकी नही दे सकता। पंगु पाकिस्तान
जय भारत
जय भारत की सेना