IND vs BAN: कुलदीप यादव के ‘पंजे’ में फंसे बांग्लादेशी बल्लेबाज, विशाल लीड के बावजूद राहुल ने नहीं खिलाया फॉलोऑन

भारत और बांग्लादेश के बीच चटोग्राम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों का जलवा दिखा है। पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयस अय्यर (86) और रविचंद्रन अश्विन (58) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। भारत ने पहली पारी में 404 रनों का स्कोर बनाया था और जवाब में बांग्लादेश की टीम महज 150 रनों पर ही सिमट गई। कुलदीप ने अपने टेस्ट करियर में तीसरी बार पांच विकेट लेकर बांग्लादेशी बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया।

दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 37 ओवर के खेल के बाद एक विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल अर्द्धशतक बनाकर 78 और चेतेश्वर पुजारा 30 के स्कोर पर खेल रहे हैं जबकि के.एल. राहुल 23 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में 16 ओवर फेंके और 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इससे पहले बल्ले से भी उन्होंने कमाल किया था 40 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। भारत को पहली पारी के आधार पर 254 रनों की लीड मिली। बांग्लादेश की टीम यहां पर फॉलो-ऑन भी नहीं बचा सकी। हालांकि, भारतीय टीम ने फॉलोऑन दिया नहीं और दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने भी कमाल करते हुए तीन विकेट झटके। उनके अलावा अक्षर पटेल और उमेश यादव को भी 1-1 सफलता मिली।

केएल राहुल की डिफेंसिव कप्तानी?

केएल राहुल नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं। बांग्लादेश की टीम फॉलोऑन बचाने में विफल रही। इसके बावजूद उन्होंने बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए नहीं बुलाया बल्कि खुद दूसरी पारी खेलने का निर्णय लिया। ऐसा तब हुआ जब भारत के पास 254 की अच्छी खासी लीड थी और गेंदबाज शानदार लय में थे। आपके पास आज ही मौका था मैच खत्म करने का। लेकिन कप्तान राहुल ने रक्षात्मक रवैया अपनाया और खुद दोबारा खेलने का फैसला कर लिया। गौरतलब है कि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को पहले खेलने वाली टीम के स्कोर से 199 रन कम हर हाल में बनाने होते हैं और ऐसे नहीं कर पाने पर टीम को फॉलो ऑन खेलना पड़ता है।

कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में 16 ओवर फेंके और 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इससे पहले बल्ले से भी उन्होंने कमाल किया था 40 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। भारत को पहली पारी के आधार पर 254 रनों की लीड मिली। बांग्लादेश की टीम यहां पर फॉलो-ऑन भी नहीं बचा सकी। हालांकि, भारतीय टीम ने फॉलोऑन दिया नहीं और दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने भी कमाल करते हुए तीन विकेट झटके। उनके अलावा अक्षर पटेल और उमेश यादव को भी 1-1 सफलता मिली।

BCCI #CheteshwarPujara #ShubhmanGill

Share News
Verified by MonsterInsights