विधायक निधि से होने वाले विकास कार्यों को मिले प्राथमिकता : पठानिया

रैत स्थित कांग्रेस कार्यालय में सुनी लोगों की समस्याएं

शाहपुर, 6 सितंबर।

शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि विधायक निधि से किए जाने वाले विकास कार्यों को अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करवाएं ताकि पात्र लोगों को इसका लाभ समय पर मिल सके।

उन्होंने आज रैत स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया।

पठानिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़कों से संबंधित कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, प्रधानाचार्य आईटीआई शाहपुर चैन सिंह, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, बीडीओ रैत कमलजीत, बीईईओ मिंटो देवी, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय कुमार, सरिता सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share News
Verified by MonsterInsights