पाकिस्तान के विदेष मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के यषस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर अभद्र, असभ्य व अमर्यादित भाशा का प्रयोग करने के विरोध में आज षिमला जिलाधीष कार्यालय के बाहर बिलावल भुट्टो का पुतला फंूक कर विरोध प्रदर्षन किया गया और पाकिस्तान के विदेष मंत्री से तत्काल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से माफी मांगने और अपनी टिप्पणी को वापिस लेने की मांग की गई।
भाजपा के वरिश्ठ नेता गणेष दत ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान अपने कर्मों का फल भुगत रहा है और पाकिस्तान में भुखमरी, अराजकता, बेकारी का आलम सर्वव्याप्त है। इससे अपने देष का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तानी विदेष मंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री के विरूद्ध इस प्रकार की टिप्पणी की है जिसे भारत की जनता कदापि सहन नहीं करेगी।
उन्होनें कहा कि पाकिस्तान को अपने देष की चिंता करनी चाहिए और हमारे देष के षीर्श नेता पर टिप्पणी करने की कदापि हिमाकत नहीं करनी चाहिए। गणेष दत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ विष्व के षिखर नेताओं में षुमार है और भारत को विष्व में नई पहचान दिलाने व भारतीय अर्थव्यवस्था को 5वें स्थान पर स्थापित करने में सफल हुए हैं। इसी ईश्र्या के दृश्टिगत पाकिस्तान विभिन्न स्तरों पर भारत के नेताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करता रहता है जिसे देषवासी कदापि स्वीकार नहीं करंेगे।
इस धरना प्रदर्षन में षिमला मण्डल अध्यक्ष राजेष षारदा, पूर्व पार्शद संजीव ठाकुर, विवेक षर्मा, संजीव षर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पारूल षर्मा, विभूति डडवाल, गगन लखनपाल, दिनेष ठाकुर, मुकेष षारदा, बृज षर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।