सुलह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फरेड के सौरभ अब भारतीय जल सेना में सेवाएं देंगे। हैदराबाद की डुंडीगल में आईएएफ अकादमी में आयोजित पासिंग आऊट परेड़ में एनडीए प्रशिक्षण के बाद नए फाइटर पायलटों को भारतीय सेनाओं में शामिल किया गया । जिसमें फरेढ़ के सौरव शर्मा भी पासआऊट हुए। फरेढ़ निवासी सौरभ शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय चिन्नई से हुए व वर्ष 2019 में भारतीय नौसेना अकादमी केरल से पास आउट होने के बाद 2021 में इनका चयन भारतीय नौसेना में पायलट के लिए हुआ। भारतीय वायु सेना अकादमी हैदरावाद में एक साल की अतिरिक्त प्रशिक्षण बतौर लाइंग ऑफिसर पूरा किया। अब सौरभ शर्मा नौसेना में फाइटर प्लेन उड़ाएंगे और देश के लिए अपनी सेवाएं देंगे। शनिवार को सौरभ शर्मा की पासिंग आऊट परेड़ में उनके ताया-ताई व माता पिता शामिल हुए। बता दे कि भारतीय सेना में उनकी दुसरी पीढ़ी सेवाएं दे रही हैं।
सौरभ शर्मा के ताया श्री सुरेंद्र शर्मा व पिता जी संतोष शर्मा भी नौसेना सेवा देकर देश की सेवा कर चुके हैं जबकि माता श्रीमति सपना शर्मा गृहिणी हैं। सौरभ शर्मा को इस उपलब्ध के लिए समस्त क्षेत्रवासियों को और वधाई एव शुभकमानाएं दी जाए रही हैं।