उपायुक्त ने बैठक कर विभागों को दिए पैसे के सदुपयोग के निर्देश
धर्मशाला, 23 जनवरी
जिला सुशासन सूचकांक में जिला कांगड़ा को प्रदेश में वर्ष 2020-21 के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ था। प्रथम पुरस्कार में मिलने वाले 50 लाख में से 12 हजार 50 हजार की पहली किश्त जिला प्रशासन को प्राप्त हो गई है। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में प्राप्त राशि के सदुपयोग के लिए विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने प्राप्त धनराशि के सदुपयोग के लिए विभिन्न विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राप्त राशि को जलशक्ति विभाग, डीआरडीए, जिला सूचना कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों को आवश्यकता अनुसार देने के निर्देश दिए।
बता दें, जिला सुशासन सूचकांक की रिपोर्ट 8 मुख्य विषयों, 19 फोकल बिन्दुओं और 76 संकेतकों पर एकत्रित डाटा के आधर पर तैयार की गई थी। डीसी ने कहा कि जिले को यह सम्मान मिलना पूरी टीम के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों द्वारा अपनी कार्यप्रणाली में और सुधार के लिए आवश्यक कदम भी उठाये जा सकेंगे।
उन्होंने जिला के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर प्रशासन प्रदान करने के लिये निरंतर बेहतर कार्य करते रहने का आहवान किया, ताकि जिला की उच्च रैंकिंग को बरकरार रखा जा सके।
इस अवसर पर जिला सांख्यिकि अधिकारी स्वर्ण लता ने बताया कि आर्थिक सलाहकार डॉ. विनोद राणा के मार्गदर्शन में इस प्रोगराम को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखने के लिए सभी विभाग अपने कार्यों की जानकारी और उससे संबंधित डाटा को भविषय में भी समय पर उपलब्ध करवाने का प्रयास करें।