पालमपुर
पालमपुर से पांच युवाओं ने पूर्व विधायक प्रवीन कुमार की अगुआई में अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद के नेता व उपाध्यक्ष और वर्तमान में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को विश्व की सबसे बड़ी नील नदी के जल का कलश कारसेवक पुरम में सौंपा। पालमपुर के युवा राजीव शर्मा नील नदी का जल कलश विदेश से श्रीराम मंदिर में जलाभिषेक के लिए लाये थे। वे अपने सहयोगियों पूर्व विधायक प्रवीण कुमार, विनोद, गोपेश भृगु और शारदानंद गौतम यह पवित्र जल लेकर गत दिनों पालमपुर से अयोध्या पंहुचे थे।
श्रीराम मंदिर निर्माण में पालमपुर का जुड़ाव शुरू से ही रहा है। पालमपुर में ही जून 1989 में जो भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रिय कार्यकारिणी में श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुआ था वह मूर्त रूप में अब पूरा हो रहा है। ऐतिहासिक रोटरी भवन में नील नदी के जल को विधिवत पूजन के बाद पांच सदस्यों के दल ने अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर के दर्शनों के उपरांत कारसेवक पुरम में अर्पित किया। इस अवसर पर श्री चंपत राय को पालमपुर में आयोजित कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देने का पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का संदेश भी दिया गया।