आइएचबीटी में “न्यूट्रास्युटिकल डिलीवरी में नैनोटेक्नोलॉजी” पर कार्यशाला शुरू

पालमपुर
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)- हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी) पालमपुर में एक सप्ताह तक “न्यूट्रास्युटिकल डिलीवरी में नैनोटेक्नोलॉजी” विषय पर व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर रहा है I इस कार्यशाला में युवा शोधकर्ताओ को उच्च गुणवत्ता अनुसंधान के लिए अपेक्षित कौशल प्राप्त करने का अवसर मिलेगाI इस कार्यशाला का शुभारम्भ सीएसआईआर–आईएचबीटी पालमपुर के निदेशक डॉ. सुदेश कुमार यादव ने किया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगो का स्वागत करते हुए “न्यूट्रास्युटिकल डिलीवरी में नैनोटेक्नोलॉजी” विषय पर संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। डॉ. यादव ने आज के परिपेक्ष में नैनोटेक्नोलॉजी एवं न्यूट्रास्युटिकल तथा उनके समन्वय पर भी प्रकाश डाला। साथ ही उन्होने प्रतिभागियों से इस अवसर का भरपूर उपयोग करने का आवाहन किया ताकि वे नई तकनीकों को सीखें और एक उन्नत समाज का निर्माण करें ।
इस से पहले कार्यशाला के आयोजक डॉ. अंकित सनेजा ने कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि यह कार्यशाला “विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड”, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा “एक्सीलेरेट विज्ञान” के तहत प्रायोजित की जा रही है I इस कार्यशाला में देश के विभिन्न संस्थानों जिसमे दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नाइपर हैदराबाद, दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वेविद्यालय, पीजीआई चंडीगढ़, श्री धन्वंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल चंडीगढ़ आदि के एमएससी, पीएचडी स्कॉञलर और आयुर्वेद्चार्य भाग ले रहे हैं I
सीएसआईआर–आईएचबीटीके आंतरिक संकाय के अतिरिक्त कार्यशाला के दौरान शिक्षाविदों और उद्योगो के प्रख्यात वक्ताओं द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे I

Share News
Verified by MonsterInsights