कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने की अध्यक्षता
बोले… चाय उद्योग के उत्थान के लिए की जाएगी हर संभव मदद
पालमपुर,3 मई
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश टी डेवलपमेंट बोर्ड की बैठक कृषि विभाग के सौजन्य से चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित हुई।
बैठक में विधायक पालमपुर आशीष बुटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल,हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नवीन कुमार, निदेशक कृषि विभाग कुमद सिंह, अध्यक्ष कोऑपरेटिव की फैक्ट्री पालमपुर वीना श्रीवास्तवा, उपाध्यक्ष कोऑपरेटिव टी फैक्ट्री पालमपुर रचिता बुटेल, निदेशक आईएचबीटी पालमपुर सुदेश यादव , टी बोर्ड इंडिया के प्रतिनिधि हेमचंद अग्रवाल सहित कमेटी के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में कृषि मंत्री ने चाय उद्योग को आ रही दिक्कतों व समस्याओं को सुना और सुझाव भी लिए।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में पालमपुर को कांगड़ा चाय के लिए जाना जाता है और यहां की चाय में काफी औषधीय गुण है ।उन्होंने चाय उद्योग के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।
बैठक में उन्होंने आईएचबीटी पालमपुर के वैज्ञानिकों के द्वारा विकसित की गई चाय की नयी किस्म को कृषि विभाग के चाय विंग के साथ मिलकर पूर्णता तकनीकी सहयोग कर चाय उत्पादकों के बगीचों में डेमोंसट्रेशन फार्म तैयार करने की भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा की नई वैरायटी बदलते वातावरण के अनुरूप बेहतर परिणाम देगी तो चाय उत्पादक धीरे-धीरे कर पुराने चाय के पौधों की जगह नई वैरायटी को लगाकर अपनी अजीविका सुदृढ़ कर सके। इसके इसके साथ उन्होंने चाय उत्पादकों को मौसम की सटीक जानकारी उपलब्ध करवाने को भी कहा।
उन्होंने कहा कि चाय उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए शोध कर रहे अनुसंधानों से भी आग्रह किया कि चाय उत्पादन के उत्थान के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने उत्पादकों से भी आग्रह किया कि वर्तमान में हो रहे वातावरण में परिवर्तन चाय के पौधों के रखरखाव करे । उन्होंने कहा कि चाय की मार्केटिंग के लिए भारत टी बोर्ड का सहयोग लिया जाए। उन्होंने सहकारिता विभाग को भी चाय उत्पादन के लिए निर्मित कोऑपरेटिव सोसाइटियों को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने चाय उत्पादकों को सोसाइटियों के माध्यम से चाय उत्पादन करने का सुझाव दिया। चाय उत्पादकों की मांग पर कृषि मंत्री कहा कि चाय उद्योग पर लगाई जा रही मार्केटिंग फीस को हटाने के लिए मुख्यमंत्री के साथ बात की जाएगी।

विधायक आशीष बुटेल ने कृषि मंत्री का पालमपुर में बैठक का आयोजन करने पर धन्यवाद किया और उन्होंने पालमपुर में चाय उद्योग में आ रही दिक्कतों के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि कांगड़ा चाय विश्व स्तर पर विख्यात है और इसके उत्थान के लिए कृषि मंत्री के समक्ष सहयोग का आग्रह किया।
इससे पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने भी कृषि मंत्री का स्वागत किया और उनको चाय उत्पादकों को आ रही दिक्कतों का समाधान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कांगड़ा चाय को जीआई टैग मिला है।