गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा- हमें आपसे प्रेरणा मिलती है

नई दिल्ली. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पिचाई ने मुलाकात के बाद पीएम मोदी के साथ की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि आपके नेतृत्व के अंदर तकनीकी बदलाव की तेज रफ्तार को देखना प्रेरणा देता है. सुंदर पिचाई गूगल भारत में गूगल का सबसे बड़ा इवेंट गूगल फॉर इंडिया के 8वें एडिशन में शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं. यह इवेंट दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में सूचना एवं तकनीकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए थे.

सुंदर पिचाई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए काम करने वाले एक खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए भारत की जी20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए हम तत्पर हैं. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भारत में एआई और एआई आधारित सॉल्यूशन को लेकर चर्चा की. पिचाई ने इस दौरान कहा कि कुछ ऐसा बनाना आसान है, जो पूरे देश में फैला हो और यही वह अवसर है, जो भारत के पास है.

पिचाई भारत दौरे पर हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ पहले दिन गूगल फॉर इंडिया 2022 कार्यक्रम में मंच शेयर किया, जहां उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और भविष्य के लिए गूगल के दृष्टिकोण पर बात की। उन्होंने कहा कि हम भाषाओं की संख्या बढ़ाने के लिए एआई का तेजी से उपयोग कर रहे हैं। हमने हाल ही में 9 नई भारतीय भाषाओं जैसे असमिया, भोजपुरी, कोंकणी आदि को जोड़ा है। उन्होंने कहा कि गूगल 100 से अधिक भारतीय भाषाओं में लिखित शब्दों और आवाज के जरिए इंटरनेट सर्च सुविधा मुहैया कराने की कोशिश में लगी है। हम एक शक्तिशाली एआई मॉडल पर काम कर रहे हैं जहां हम हजारों भाषाओं के माध्यम से जानकारी ला सकते हैं।

Share News
Verified by MonsterInsights