हिमाचलः मिस्त्री का बेटा उड़ाएगा जेट-फाइटर प्लेन, सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बना अंगद सिंह

मंडी. मिस्त्री का बेटा अब भारतीय वायुसेना का जहाज उड़ाएगा. हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के साथ लगते सन्यारड़ी का रहने वाला 22 वर्षीय अंगद सिंह भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गया है. पासिंग आउट परेड़ के बाद अंगद सिंह को यह उपलब्धि हासिल हुई. अंगद सिंह सिक्ख परिवार से संबंध रखता है और उसके पिता लखविंदर सिंह मिस्त्री का काम करते हैं और माता वरिंदर कौर गृहिणी हैं. छोटा भाई अनमोल सिंह अभी स्कूल में पढ़ रहा है. अंगद ने वल्लभ कॉलेज मंडी से बीसीए की पढ़ाई की है और अंगद सिंह को बैंगलुरू में पहली पोस्टिंग मिली है.

फ्लाइंग ऑफिसर बनने में एनसीसी का अहम योगदान

अंगद सिंह ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान एनसीसी ज्वाइन की. एनसीसी वायु सेना विंग मंडी के फ्लाइंग ऑफिसर डा. चमन लाल क्रांति सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया और एनसीसी का सी सर्टिफिकेट हासिल किया. अंगद का चयन पहले ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नई में बतौर थल सेना अधिकारी प्रशिक्षण के लिए हुआ था. प्रशिक्षण के दौरान अंगद ने भारतीय वायु सेना के लिए आवेदन किया और परीक्षा देकर इसे उतीर्ण कर लिया. अपने पिछले प्रशिक्षण को बीच में छोड़ते हुए अंगद वायुसेना का प्रशिक्षण प्राप्त करने देहरादून चले गए. आज हुई पासिंग आउट परेड़ के बाद अब वे भारतीय वायुसेना में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर नियुक्त हो गए हैं.

Share News
Verified by MonsterInsights